IND vs SA 2nd Test: मैच के दौरान ऋषभ पंत और रेसी वेन डर डुसेन के बीच हुई बहस, सामने आई ये बड़ी वजह
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 118 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उन्हें अभी भी 122 रन और चाहिए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान डीन एल्गर 46 और वैन डर डुसेन 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 8 विकेट चाहिए.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों का सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (Wanderers Stadium) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चौथे दिन का खेल अभी शुरू नहीं हुआ हैं. बारिश की वजह से सुबह का सत्र धुल गया है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 122 रन की जरूरत है, जबकि भारत को 8 विकेट की जरूरत है. IND vs SA 2nd Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत
बता दें कि मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रेसी वेन डर डुसेन के बीच बहस हो गई. ऋषभ पंत ने रेसी वेन डर डुसेन का एक कैच पकड़ा था और इसको लेकर ही पूरा विवाद हुआ. पंत के इस कैच पर डुसेन को खेल के दूसरे दिन अंपायर ने आउट करार दिया था और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा था.
तीसरे दिन जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तो रेसी वेन डर डुसेन ने पंत को उनके कैच को लेकर कुछ कहा. डुसेन शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने पंत का ध्यान हटाने के लिए कुछ कमेंट किया. इस दौरान पंत ने रेसी वेन डर डुसेन से कहा कि अगर आपको आधी-अधूरी जानकारी है तो कृपया करके अपना मुंह बंद रखें.
दोनों खिलाड़ियों की पूरी बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और बाद में कमेंटेटर्स भी इस पर चर्चा करते दिखाई दिए. दूसरी पारी में ऋषभ पंत बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. कगिसो रबाडा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में जल्दी पवेलियन लौट गए.
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 118 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उन्हें अभी भी 122 रन और चाहिए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान डीन एल्गर 46 और वैन डर डुसेन 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 8 विकेट चाहिए.