IND vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल पर होगी सबकी निगाहें, युवा बल्लेबाज के आकंड़ों पर एक नजर
अब टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. केपटाउन के इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में अबतक कुल 6 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से निराश किया. पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वहीं दूसरी पारी में केवल स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ही रन बना सकें.
अब टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. केपटाउन के इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में अबतक कुल 6 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है. IND vs SA 2nd Test 2024: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इन 3 कारणों से टीम इंडिया के स्क्वाड में अवेश खान को मिलाना चाहिए मौका, यहां पढ़ें विस्तार से
दूसरे मुकाबले में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) पर सबकी निगाहें होंगी. हालांकि, पहले मुकाबले में शुभमन गिल ने निराश किया दोनों पारियों में कुल मिलकर 28 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल जैसे भारतीय सरजमीं पर प्रदर्शन करते हैं, वैसा भारत के बाहर नहीं कर पाते हैं.
इंग्लैंड में महज 14.66 की औसत
बता दें कि इंग्लैंड की सरजमीं पर शुभमन गिल ने पहला टेस्ट साल 2021 में खेला था. इंग्लैंड में शुभमन गिल ने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 14.66 की खराब औसत के साथ महज 88 रन बनाए हैं. शुभमन गिल इंग्लैंड में एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की हैं. ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल ने 3 मैचों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज में 22.50 और साउथ अफ्रीका में 2.00 का औसत
वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भी शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वेस्टइंडीज में शुभमन गिल ने 2 मैच की 3 पारियों में 22.50 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 45 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से 1 भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला है और गिल का हाईएस्ट स्कोर 29 रन नाबाद रहा है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका में शुभमन गिल ने केवल 1 पारी में बल्लेबाजी की है और 2.00 की औसत से 2 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश और भारत में शुभमन गिल का प्रदर्शन
बांग्लादेश की सरजमीं और भारत की सरजमीं पर शुभमन गिल के आंकड़े शानदार हैं. बांग्लादेश में शुभमन गिल ने 2 टेस्ट खेले हैं और इसकी 4 पारियों में 39.25 की औसत से 157 रन बनाए हैं. भारत के बाहर शुभमन गिल केवल बांगलादेश में ही शतक लगाने में कामयाब रहे हैं. वहीं, भारत में शुभमन गिल ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 32.07 की औसत से 417 रन बनाए हैं.
ऐसा रहा है शुभमन गिल का टेस्ट करियर
बता दें कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 19 मुकाबले खेले हैं और इसकी 35 पारियों में 32.20 की औसत से 994 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से अब तक 2 शतक और 4 अर्धशतक निकला है. इतना ही नहीं शुभमन गिल 3 बार नाबाद भी रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का हाईएस्ट स्कोर 128 रन है.