India vs South Africa 2nd T20I 2019: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया की जीत के बाद बीसीसीआई (BCCI) टीवी पर बात करते हुए कल के मैच में कप्तान विराट कोहली द्वारा लपके गए कैच को सबसे टफ कैच बताया. जडेजा ने कहा कि 'विराट कोहली ने पीछे भागते हुए शानदार कैच पकड़ा. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब आप पीछे साइड में भागकर कैच पकड़ रहे होते हैं तो आपको यह नहीं पता होता है की गेंद कहा पर गिरने वाली है. ऐसे कैच बेहद मुश्किल होते हैं.
बता दें कि कल के मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ से कई बार शानदार फील्डिंग की झलक देखी गई. टीम इंडिया के लिए जहां विराट कोहली ने युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की गेंद पर अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का शानदार कैच पकड़ा, वहीं खुद रविंद्र जडेजा ने भी अपनी ही गेंद पर रासी वान डर डुसैन का शानदार कैच पकड़ा. यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd T20I 2019: दूसरे टी-20 में मिली हार के बाद डेल स्टेन ने कहा- विराट और उनकी टीम ने हमें अच्छा सबक सिखाया
WATCH: @imjadeja & @coach_rsridhar analyse the 3 stellar catches from Mohali - by @RajalArora 🎙️🎙️ #TeamIndia #INDvSA
Full Video here ➡️➡️https://t.co/B3pHQJhRvh pic.twitter.com/c2SKOuZO1f
— BCCI (@BCCI) September 19, 2019
बात करें दक्षिण अफ्रीका की तो टीम के लिए डेविड मिलर (David Miller) ने मैदान में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का कैच पूरी तरह हवा में छलांग लगाते हुए पकड़ा. धवन को तबरेज शम्सी ने 40 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया. धवन का हवा में छलांग लगाते हुए यह कैच देखकर वहां मौजूद दर्शक भी दंग रह गए.