IND vs SA 2nd T20: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है, जिसमें उमरान मलिक जैसे दिग्गज गेंदबाज का नाम शामिल है. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 मैचों की सीरीज (T20 Series) का दूसरा टी20 मैच आज कटक (Cuttack) के बारबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में शाम सात बजे से खेला जाएगा. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. शनिवार को टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहाया. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया बड़े बदलाव कर सकती हैं. IND vs SA 2nd T20 Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें इंडिया और दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. पहले टी20 मैच में मेहमान टीम ने मेजबानों को 7 विकेट से हराया था. टीम इंडिया ने बारबती स्टेडियम में अभी तक दो टी20 मैच खेले हैं. टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां हार मिली है. जबकि 2017 में मेजबान टीम इंडिया ने श्रीलंका को 93 रन से रौंदा था.

इस सीरीज में पांच मैच खेले जाने हैं और इसी साल टी20 विश्व कप को नजर में रखते हुए अब सभी देशों की टीम इस प्रारूप में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हैं. इसलिए ये सीरीज भी अहम हो जाती है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है, जिसमें उमरान मलिक जैसे दिग्गज गेंदबाज का नाम शामिल है.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. बता दें कि करीब 3 साल बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय धरती पर कोई टी20 सीरीज खेलेगी. ये पहला मौका है जब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 487 रन और 8 विकेट के साथ सीजन का समापन किया हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं किया जा सकता कि हार्दिक पांड्या के आईपीएल में अपनी टीम को खिताब जितना के बाद उनके फैंस की उम्मीदें भी उनसे काफी बढ़ गई होंगी और उनके प्रदर्शन पर सबकी नज़रें होंगी.

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार के पास टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैचों में सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सर्वाधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज बनने और आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ने से महज दो कदम दूर हैं.

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन:-

टीम इंडिया: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डूसें, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे.

Share Now

संबंधित खबरें

\