Ind vs SA 2nd ODI, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की धमाकेदार वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों के पास अपनी क्रिकेट स्किल दिखाने का आखिरी मौका होगा. वहीं, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में तूफानी खेल दिखाने वाले कई घातक युवा प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबाल कल यानी शुक्रवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. पहला वनडे भी इसी मैदान पर खेला गया था. पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 31 रनों से हराया था. टीम इंडिया को वनडे सीरीज जीतने के लिए दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. दौरे पर टीम इंडिया पहले ही टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवा चुकी है. IND vs SA 2nd ODI: दूसरे वनडे में Team India के लिए करो या मरो की स्थिति, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां केएल राहुल के हाथों में है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा.
बता दें कि वनडे और टी20 के कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हैं. रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है. केएल राहुल पहली बार वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. अब बचें दोनों वनडे में केएल राहुल की कप्तानी पर सबकी निगाहें टिकी होगी. सीमित ओवरों की तुलना में टेस्ट कप्तानी अधिक चुनौतीपूर्ण होती है और इन मैचों का प्रदर्शन राहुल की दावेदारी के खिलाफ जा सकता है.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे खेला जाएगा. टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की धमाकेदार वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों के पास अपनी क्रिकेट स्किल दिखाने का आखिरी मौका होगा. वहीं, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में तूफानी खेल दिखाने वाले कई घातक युवा प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है. इनमें शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वॉन डेर डुसेन, डेविड मिलर, वायने पारनेल, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, सिसांदा मगाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.