IND vs SA 1st Test: पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं कपिल देव का ये खास रिकॉर्ड
आर अश्विन और कपिल देव (Photo Credits: PTI/FB)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाई हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं. IND vs SA 1st Test: कल से शुरू होगा टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट, देखें हेड टू हेड आंकड़े

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अगर आर अश्विन 8 विकेट चटका लिए तो वह टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. अभी तक अश्विन 81 टेस्ट मैचों में 427 विकेट ले चुके हैं. वह टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. कपिल देव के नाम 434 विकेट हैं.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आर अश्विन एक और अनोखा रिकॉर्ड बना सकते हैं. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हरभजन सिंह ने टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हरभजन ने 11 टेस्ट में 60 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान हरभजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87/7 रहा हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने 10 टेस्ट मैचों में 53 विकेट झटके हैं. अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/66 है. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के सामने अश्विन टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. अश्विन को हरभजन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आठ विकेट की जरूरत है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में अगर टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली एक शतक लगाने में कामयाब रहे तो तीनों फॉरमेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे. वहीं, विराट कोहली 199 रन बनाते ही अपने टेस्ट करियर का 8000 रन भी पूरा कर लेंगे.

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेली जाएगी.