IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन में शतक लगाकर केएल राहुल ने बनाया नया कीर्तिमान, 70 साल पुराने रिकॉर्ड की भी बराबरी की

साउथ अफ्रीका में एक से ज्यादा शतक जड़ने के मामले में केएल राहुल अब सचिन तेंदुलकर (5) और विराट कोहली (2) की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. केएल राहुल के अलावा अन्य किसी भारतीय बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका में एक से ज्यादा शतक नहीं जमाए हैं.

केएल राहुल (Photo Credit: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहली पारी में 245 रन बनाकर सिमट गई. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. IND W vs AUS W Head To Head: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़ें और मैच से जुड़ी सभी जानकारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली. केएल राहुल ने 137 गेंद पर 101 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. केएल राहुल ने ऐसे समय पर यह पारी खेली, जब कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक, कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया. केएल राहुल ने इसके साथ ही कुछ नए कीर्तिमान भी बनाए. केएल राहुल का यह शतक बतौर विकेटकीपर आया हैं. ऐसे में इस शतक ने एक 70 साल पुराने रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

केएल राहुल बतौर विकेटकीपर पहले ही टेस्ट में शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. इनसे पहले 1953 में विजय मांजरेकर ने वेस्टइंडीज दौरे पर बतौर विकेटकीपर अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाया था.

केएल राहुल का साउथ अफ्रीका में यह दूसरा शतक है. केएल राहुल का पहला शतक भी इसी मैदान पर ही आया था. केएल राहुल एकमात्र विदेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सेंचुरियन में दो शतक ठोके हैं.

साउथ अफ्रीका में एक से ज्यादा शतक जड़ने के मामले में केएल राहुल अब सचिन तेंदुलकर (5) और विराट कोहली (2) की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. केएल राहुल  के अलावा अन्य किसी भारतीय बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका में एक से ज्यादा शतक नहीं जमाए हैं.

केएल राहुल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर अपने पहले मुकाबले में 50+ स्कोर बनाया हैं. केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर पहले वनडे में 80 रन बनाए थे.बतौर विकेटकीपर पहले टी20 इंटरनेशनल में 56 रन और अब बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 101 रन की पारी खेली.

बता दें कि एशिया से बाहर केएल राहुल का यह छठा टेस्ट शतक है. इस मामले में पिछले 15 सालों में महज विराट कोहली (13) ने ही केएल राहुल से ज्यादा शतक लगाए हैं. इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने भी 6 टेस्ट शतक लगाए हैं.

Share Now

\