IND vs SA 1st T20: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 487 रन और 8 विकेट के साथ सीजन का समापन किया हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं किया जा सकता कि हार्दिक पांड्या के आईपीएल में अपनी टीम को खिताब जितना के बाद उनके फैंस की उम्मीदें भी उनसे काफी बढ़ गई होंगी और उनके प्रदर्शन पर सबकी नज़रें होंगी.
नई दिल्ली: आज टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली टीम इंडिया और तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका जीत के लिए दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में आपस में भिड़ेंगी. ये मुकाबला शाम सात बजे खेला जाएगा. IND vs SA 1st T20 Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें इंडिया और दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
इस सीरीज में पांच मैच खेले जाने हैं और इसी साल टी20 विश्व कप को नजर में रखते हुए अब सभी देशों की टीम इस प्रारूप में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हैं. इसलिए ये सीरीज भी अहम हो जाती है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है, जिसमें उमरान मलिक जैसे दिग्गज गेंदबाज का नाम शामिल है. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. बता दें कि करीब 3 साल बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय धरती पर कोई टी20 सीरीज खेलेगी. ये पहला मौका है जब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 487 रन और 8 विकेट के साथ सीजन का समापन किया हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं किया जा सकता कि हार्दिक पांड्या के आईपीएल में अपनी टीम को खिताब जितना के बाद उनके फैंस की उम्मीदें भी उनसे काफी बढ़ गई होंगी और उनके प्रदर्शन पर सबकी नज़रें होंगी.
आवेश खान
आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने 13 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं. आवेश खान की 8.72 की इकॉनमी रेट इस चरण के सभी गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है. डेथ ओवरों में वह यॉर्करों के साथ शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. आवेश की बदल-बदल कर वाइड यॉर्कर और ब्लॉक-होल में गेंदबाजी करने की क्षमता ने उन्हें टीम इंडिया में स्थान दिलाया है. आवेश खान डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल.
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्किया, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को येनसेन, तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज.