IND vs SA 1st T20: आज के हाई वोल्टेज मुकाबले में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, इन धुरंधरों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter/BCCI)

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. यह मैच शाम सात बजे शुरू होगा. मैच से एक दिन पहले केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई है. IND vs SA 1st T20: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को आराम दिया गया है.

हेड टु हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी20 मुकाबले आयोजित हुए हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. 6 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों ने 4 मैच खेले, जिसमें से एक मैच भारत ने तो वहीं 3 मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम जीती हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका में हुए 7 टी20 मैचों में से भारत ने 5 और दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच अपने नाम किए हैं. बाकी के 4 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया 3 मैच जीती हैं, तो साउथ दक्षिण अफ्रीका ने महज एक मैच जीता हैं.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

पहले टी20 मुकाबले में मैदान पर उतरते ही युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत भारत के दूसरे सबसे युवा कप्तान बनेंगे. वह 24 साल 249 दिन की उम्र में टी20 में बतौर कप्तान डेब्यू करेंगे. वहीं धोनी ने 26 साल और 68 दिन की उम्र में टीम इंडिया की कमान संभाली थी.

टी20 फॉरमेट में टीम इंडिया के सबसे युवा कप्तान बनने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है. सुरेश रैना ने साल 2010 में 23 साल 197 दिन की उम्र में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत भारत के 8वें कप्तान बनने जा रहे हैं. ऋषभ पंत से पहले वीरेंद्र सहवाग ने 1, एमएस धोनी ने 72, सुरेश रैना ने 3, अजिंक्य रहाणे ने 2, विराट कोहली ने 50, रोहित शर्मा ने 28 और शिखर धवन ने 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारतीय टीम की कमान संभाली है.

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने आखिरी तीनो मैच लगातार जीतने के बाद से अब तक कुल 12 मुकाबले जीते हैं. अब टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है.

अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला जीत जाता है तो वो टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगा. अब तक अफगानिस्तान और रोमानिया की टीम ने लगातार 12-12 मुकाबले जीते हैं.

इस सीरीज में केएल राहुल अपने 2,000 रन भी पूरे कर सकते हैं. केएल राहुल ने अब तक 56 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 52 परियों में 1,831 रन बनाए हैं. अगर केएल ने अगली तीन परियों में 169 रन बना दिए तो वो सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

टी20 सीरीज में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी अपने नाम एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. अय्यर ने अब तक 36 टी20 मुकाबले खेले हैं और 32 परियों में 36.77 की औसत के साथ 809 रन बनाए हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 6 अर्धशतक भी जड़ें हैं. इस सीरीज में अय्यर के पास टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने का मौका है.

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करवा सकते हैं. इस सीरीज में अगर मिलर पांचों टी20 मैच खेल लेते हैं तो वो 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल लेंगे और ऐसा करने वाले पहले दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज होंगे.