IND vs SA 1st T20 Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें इंडिया और दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाना है. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को एसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में होगा. 17 जून को चौथा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, राजकोट में खेला जाएगा.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज से दिल्ली (Delhi) में पांच टी20 (T20) का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के स्थान पर कप्तान बनाए गए केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. राहुक की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इस सीरीज के लिए युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और उमरान मलिक (Umran Malik) के अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को मौका दिया गया है. IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल, कुलदीप चोट के कारण टी20 सीरीज से हुए बाहर
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में है, वहीं की दक्षिण अफ्रीका अगुवाई तेम्बा बावुमा कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
अरुण जेटली स्टेडियम में तीन साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैदान पर जब आखिरी बार साल 2019 में टी20 मुकाबला खेला गया था तब उसमें बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया था. इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करते ही जीत दर्ज करने में सबसे बड़ा लक्ष्य जो हासिल किया गया है, वो 159 रन है. इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. आंकड़ों को देखते हुए आज हाई स्कोरिंग मैच हो सकता हैं. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाना है. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को एसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में होगा. 17 जून को चौथा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, राजकोट में खेला जाएगा. साथ ही आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल.
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्किया, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को येनसेन, तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज.