IND vs PAK, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये धुरंधर खिलाड़ी टीम इंडिया को दिलाएंगे जीत, एक तो पहले भी मचा चुका हैं कोहराम

वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान होते ही दोनों देश के खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी काफी उत्साहित हो गए हैं. फैंस को उम्मीद है कि इस बार पाकिस्तान की टीम को विजयश्री हासिल होगी. बात करें आगामी भिड़ंत में इस बार पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कुछ धुरंधर खिलाड़ी घातक साबित हो सकते हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: मंगलवार को आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान होते ही दोनों देश के खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी हरकत में आ गए हैं. पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम को जीत हासिल होगी. बात करें आगामी भिड़ंत में इस बार पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कुछ धुरंधर खिलाड़ी घातक साबित हो सकते हैं. Babar Azam: जमीन पर सोते नजर आए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, फैन ने शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर

ये धुरंधर खिलाड़ी घातक साबित हो सकते हैं

विराट कोहली

बता दें कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाज विराट कोहली है. विराट कोहली का प्रदर्शन हमेशा से ही पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है. इसके अलावा बड़े टूर्नामेंट में भी विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ कोहराम मचाते नजर आए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक कुल 13 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली के बल्ले से दो शतक और दो अर्द्धशतक भी निकले हैं.

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित शर्मा भी पाकिस्तान का बल्ला भी पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रन बटोरता है. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 मुकाबलों की 16 पारियों में 51.42 की औसत से 720 रन जड़ें हैं. इस बीच रोहित शर्मा के बल्ले से दो शतकीय और छह अर्द्धशतकीय पारियां निकलीं हैं.

शुभमन गिल

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम आता हैं. इन दिनों शुभमन जबरजस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में फैंस की शुभमन गिल से उम्मीदें भी काफी बढ़ गई हैं. शुभमन गिल ने अब तक कुल 24 मुकाबले खेले हैं. इस बीच शुभमन गिल ने 24 पारियों में 65.55 की औसत से 1311 रन बनाए हैं.

रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बल्ले और गेंद से इन दिनों जमकर कोहराम मचा रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड भी लाजवाब है. ऐसे में आगामी मुकाबले में रविंद्र जडेजा से टीम को काफी उम्मीदें भी हैं. इन उम्मीदों पर रविंद्र जडेजा खरा भी उतरे हैं.

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. टीम इंडिया के होनहार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लोगों को काफी आस है. वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ने कई मुकाबले अकेले अपने दम पर जिताए हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह से आगामी मुकाबले में भी लोगों को काफी आस है.

Share Now

\