IND vs PAK: बेटा जब तू अंडर-19 खेल रहा था, तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था, विराट कोहली पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के बयान से मचा बवाल
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के खिलाफ साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप मैच को याद किया और एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे विराट कोहली ने उन्हें स्लेज किया था.
मुंबई: क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जब भी मैच होता है, खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी के बीच एक अलग ही उत्साह और जुनून नजर आता है. अब भले ही दोनों टीमें द्विपक्षीय क्रिकेट ना खेल रही हों, लेकिन टीमों के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी आज भी एक-दूसरे पर बयानबाजी करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. इतना ही नहीं दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी अक्सर कई मौकों में मैदान की आपसी झड़पों और स्लेजिंग के किस्से भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया हैं. 38 वर्षीय पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आमिर सोहेल ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की स्लेजिंग का एक किस्सा शेयर किया है, जिसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में हंगामा मच गया है. पुलिस की वर्दी में नजर आए MS Dhoni, धोनी का नया लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल; देखें फोटो
ये किस्सा साल 2015 वर्ल्ड कप में एडिलेड ओवल में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप मैच का है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक जड़ा था और टीम इंडिया ने 300 का स्कोर खड़ा किया था. पाकिस्तान की टीम 76 रन से मैच हार गई थी. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और 5 विकेट चटकाए थे.
बता दें कि इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली और सोहेल खान के बीच कुछ बहस भी हो गई थी. बहस के दौरान सोहेल खान बल्लेबाजी कर रहे थे. सोहेल खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस किस्से का खुलासा किया है. सोहेल खान ने बताया कि विराट कोहली मैच में मेरे पास आए और कहा कि टीम में नया होने के बावजूद मैं बहुत ज्यादा बोलता हूं. मैंने उनसे कहा- बेटा, जब तुम टीम इंडिया के लिए अंडर-19 खेल रहे थे, तब मैं पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहा था.
सोहेल खान ने नादिर अली के पोडकास्ट में कहा कि मैंने ऐसा कहा था. अगर आप गौर से देखेंगे तो मिस्बाह ने बीच में दखल दिया और वह मुझ पर गुस्सा हो गए. मिस्बाह ने मुझे चुप रहने के लिए कहा. सोहेल ने आगे कहा कि मैं साल 2006 से पाकिस्तान के लिए टेस्ट खेल रहा हूं और फिर मैं चोटिल हो गया था. सोशल मीडिया पर सोहेल खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैन्स अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.
बता दें कि तेज गेंदबाज सोहेल खान ने पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट, 13 एकदिवसीय और 5 टी20 मैच खेले हैं और 51 विकेट चटकाए हैं. हालांकि सोहेल खान ने संन्यास नहीं लिया है. सोहेल खान ने आखिरी बार सितंबर 2017 में लगभग छह साल पहले पाकिस्तान के लिए मैच खेला था.