मुंबई: आज टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का नौवां रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया का इस बार वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान से ही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीमें काफी मजबूत हैं. अफगानिस्तान के पास काफी मजबूत स्पिन अटैक है. अटैक की अगुवाई राशिद खान करते हैं. मैदान पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. शनिवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यह मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम हो गया है. इस बीच अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.
इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच शनिवार यानी 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनेगा. IND vs AFG, World Cup 2023 Live Score Update: आज के रोमांचक मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर नजर
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे.
बता दें कि टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नहीं बल्कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. वर्तमान में मोहम्मद रिजवाब शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. मोहम्मद रिजवाब ने पिछली पांच वनडे पारियों में चार बड़ी पारियां खेले हैं. दूसरी तरफ, बाबर आजम ने अपनी पिछली 5 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है.
10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में मोहम्मद रिजवाब ने नाबाद 131 रन बनाए. इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज़ करने में कामयाबी दर्ज की. इससे पहले भी मोहम्मद रिजवाब ने 6 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में 68 रन जड़े थे. इससे पहले एशिया कप के दौरान तीन पारियों में भी मोहम्मद रिजवाब ने दो अर्धशतक जमाए थे.
श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में मोहम्मद रिजवाब ने 86 रन की नाबाद पारी खेली थी और लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 63 रन बनाए थे. मोहम्मद रिजवाब पिछली पांच पारियों में सिर्फ टीम इंडिया के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हुए थे. कुल मिलाकर पिछली 5 पारियों में रिजवान ने 350 की बल्लेबाजी औसत से रन जड़े हैं.
दूसरी तरफ, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी पिछली पांच पारियों में एक बार भी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. इस दौरान बाबर आजम ने वर्ल्ड कप के दो और एशिया कप के तीन मुकाबलों में क्रमशः 10, 5, 29, 10 और 17 रन की पारियां खेली. यानी बाबर आजम का पिछली पांच पारियों का बल्लेबाजी औसत सिर्फ 14 रहा है.
ये पाकिस्तानी बल्लेबाज भी मचा सकते हैं कोहराम
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने पिछले वनडे में 113 रन जड़कर पाकिस्तान के लिए ओपनिंग जोड़ी की समस्या को काफी हद तक दुर कर दिया है. टीम इंडिया के खिलाफ अब्दुल्ला शफीक का बतौर सलामी बल्लेबाज उतरना तय माना जा रहा है. अब्दुल्ला शफीक के साथ ही सौद शकील, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान भी लगातार तेजी से रन बना रहे हैं. ऐसे में ये बल्लेबाज भी टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं.