IND vs PAK, ICC World Cup 2023: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 134 वनडे मैच खेल गए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच एक शानदार मैच होने वाला है. इस मैच का इंतजार क्रिकेट के फैंस पिछले 4 सालों से कर रहे हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला वर्ल्ड कप का मैच हमेशा ऐतिहासिक होता है.
मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला कल यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवीं जीत के लिए मैदान पर उतरेगी.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. IND vs PAK Head To Head: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कल होगा हाईवोल्टेज महामुकाबला, जानें आजतक किसका पलड़ा रहा है भारी
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 134 वनडे मैच खेल गए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच एक शानदार मैच होने वाला है. इस मैच का इंतजार क्रिकेट के फैंस पिछले 4 सालों से कर रहे हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला वर्ल्ड कप का मैच हमेशा ऐतिहासिक होता है.
इन खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नज़रें
बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले में यूं तो सभी दिग्गज खिलाड़ियों पर फैंस की नज़रें होंगी. लेकिन टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर सभी की नज़रें जमी होंगी.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में नाबाद 131 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया था. वहीं साल 2019 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की पारी खेली थी. कल के मुकाबले में भी सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी होंगी.
विराट कोहली: पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर खेलने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर इस बार भी सभी की नज़रें होंगी. विराट कोहली ने हाल ही में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. वहीं वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अब तक इस वर्ल्ड कप के शुरुआती दोनों मैचों में शानदार लय में दिखे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 2 और अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में 4 विकेट चटकाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ भी जसप्रीत बुमराह घातक साबित हो सकते हैं.
ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, आगा सलमान, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक.