IND vs PAK, ICC CWC 2019: पिछले 5 में से 4 मैचों में भारत ने पाकिस्तान को चटाई है धूल
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) का महामुकाबला शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है. क्रिकेट फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) का महामुकाबला शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है. क्रिकेट फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में ये मैच खेला जाएगा. मैच शुरू होने से पहले हम आपको भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों के नतीजों के बारे में बताने जा रहे हैं. पिछले 5 मुकाबलों में जहां भारत को चार बार सफलता प्राप्त हुई है, वहीं पाकिस्तान सिर्फ 1 ही मैच जीतने में कामयाब हुआ है.
भारत बनाम पाकिस्तान (23 सितंबर, 2018): दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 238 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मैच में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई थी.
भारत बनाम पाकिस्तान (19 सितंबर, 2018): केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार की जबरदस्त गेंदबाजी के बदौलत पाकिस्तान की टीम मात्र 162 रनों पर ही सिमट गई थी. भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी थी.
भारत बनाम पाकिस्तान (18 जून, 2017): पाकिस्तान ने चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में शानदार खेल दिखाते हुए भारत को 339 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम को इस मैच में 180 रनों से करारी शिकस्त मिली थी.
यह भी पढ़ें:- Ind vs Pak, ICC Cricket World Cup 2019: मैच से पहले कोहली का बड़ा बयान
भारत बनाम पाकिस्तान (4 जून, 2017): रोहित शर्मा की 91 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए थे. भारत ने इस मैच को 124 रनों से जीता था.
भारत बनाम पाकिस्तान (15 फरवरी, 2015): भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 301 रनों का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान को इस मैच में 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.