IND vs PAK, ICC CWC 2019: आज के मैच में राहुल द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे एमएस धोनी

रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup) का 22वां मुकाबला खेला जाएगा. आज का मैच एमएस धोनी के लिए बेहद खास होगा क्योंकि मैदान में उतरते ही वह राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

एमएस धोनी (Photo Credits : Getty Images)

रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup) का 22वां मुकाबला खेला जाएगा. आज का मैच एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए बेहद खास होगा क्योंकि मैदान में उतरते ही वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. रविवार को धोनी भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. धोनी ने अभी तक 340 एक दिवसीय मैच खेले हैं. राहुल द्रविड़ ने भी अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में इतने ही मैच खेले थे.

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने भारत के लिए 461 मैच खेले हैं. धोनी की बात करें तो वह पिछले 13 सालों से भारतीय टीम का हिस्सा है. उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 एक दिवसीय वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट जीते हैं.

यह भी पढ़ें:- India vs Pakistan, ICC Cricket World Cup 2019 Manchester Weather and Pitch Report: मैनचेस्टर में 20 साल बाद भारत-पाक आमने-सामने, फिलहाल मौसम भी साफ

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की ये 7वीं टक्कर होगी. इससे पहले विश्व कप में 6 बार दोनों टीमों का आमना-सामना हो चुका है. भारत ने इन सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है. आज भारत की निगाहें सातवीं जीत पर होगी. वैसे आज के मैच पर बारिश का साया भी है. मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए लेटेस्टली हिंदी के साथ बनें रहे.

 

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\