India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, ICC Champions Trophy, 2025 5th Match Winner Prediction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला रविवार यानी 23 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. यह ग्रुप ए का तीसरा मुकाबला हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह दूसरा मैच होगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के कंधों पर हैं. IND vs PAK, ICC Champions Trophy, 2025 5th Match: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराते ही टीम इंडिया रच देगी इतिहास! रोहित शर्मा की अगुवाई में अपने नाम कर लेगी यह अनोखा रिकॉर्ड
यह मुकाबला महज पॉइंट्स टेबल के लिए ही नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान की लड़ाई भी होगी. अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हाल के कुछ सालों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
हेड टू हेड (IND vs PAK Head to Head)
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 135 मुकाबला खेला गया है, जो किसी भी अन्य क्रिकेट फॉर्मेट की तुलना में सबसे अधिक हैं. टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान ने अब तक 73 मैच जीते हैं, जबकि टीम इंडिया ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा, 5 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला है.
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर निराशाजनक रहा है. पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ने निराश किया. अब फखर ज़मान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, और उनकी जगह टीम में इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है. बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को तेज शुरुआत देने की जरूरत होगी. खुशदिल शाह और आगा सलमान पिछले मैच में अच्छी लय में नजर आए थे. गेंदबाजी में पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ के रूप में एक मजबूत पेस अटैक है.
दूसरी तरफ, टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत दिख रहा है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं. गेंदबाजी में टीम इंडिया के पास मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा का बढ़िया कॉम्बिनेशन है. दुबई की धीमी पिच पर स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी.
ये टीम मार सकती हैं बाजी (IND vs PAK Match Winner Prediction)
बता दें कि टीम इंडिया शानदार फॉर्म नजर आ रहीं हैं. पाकिस्तान की टीम के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर टीम इंडिया की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
टीम इंडिया की जीत की संभावना: 65%
पाकिस्तान की जीत की संभावना: 35%.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हरशित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), आगा सलमान, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अब्रार अहमद.













QuickLY