India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे हाई वोल्टेज मैच भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 23 फरवरी रविवार को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. यह चैंपियंस ट्राफी का पांचवां मुकाबला होगा. पाकिस्तान के लिए यह मैच जीतना जरुरी होगा. क्योंकि वह पहला मैच कीवी टीम से हार गई है. वहीं टीम इंडिया के लिए भी यह मैच उतना ही अहम होगा. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. जबकि पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करेंगे. इस बीच इस मुकाबले से पहले महाकुंभ मेला (Maha Kumbh Mela 2025) के आईटी वाले बाबा अभय सिंह (IT BABA Abhay Singh) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. बाबा ने इस मैच में कौनसी टीम मैच जीतेगी उसका नाम बताया है.
आईआईटी वाले बाबा की भविष्यवाणी
दरअसल, महाकुंभ मेला 2025 के दौरान प्रसिद्धि पाने वाले आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने भी पानी में हाथ धोकर भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मैच के विजेता के बारे में अपनी भविष्यवाणी की. रचित लाइव यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए उन्होंने विजेता टीम का नाम बताया. बाबा ने कहा कि पाकिस्तान इस मैच को जीतेगा. यहां तक कि उन्होंने लोगों को चुनौती देते हुए कहा कि भले ही विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत लगा दें. लेकिन नहीं जीतेगी. नीचे आप वीडियो देख सकतें हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच पर IT वाले बाबा अभय सिंह की भविष्यवाणी
बता दें की पिछली बार दोनों टीमों वनडे में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भिड़ी थी. इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई थी. जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की दमदार पारी खेली थी. वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन बनाए थे. इसके अलावा गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव सभी को 2 विकेट मिले थे. जसप्रीत बुमराह को 7 ओवर में 19 देकर 2 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.













QuickLY