IND vs PAK, Asia Cup 2023: आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें
आर प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया ने 46 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया 23 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 19 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 375 रन रहा है. यहां टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 103 रन है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला 20 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए हैं. आज से सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत हुई हैं. एशिया कप में बारिश की वजह से मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है. ऐसे में पहले खबरें आईं कि सुपर-4 के मुकाबलों के स्थान बदले जाएंगे और इन मुकाबलों को कोलंबो (Colombo) की जगह हम्बनटोटा (Hambantota) में कराया जाएगा. अब खबर आई हैं कि सुपर-4 के मुकाबले आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो (R Premadasa Stadium Colombo) में ही आयोजित कराए जाएंगे.
ऐसे में आगामी 10 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला यहीं खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. Asia Cup 2023, Super 4 PAK vs BAN Toss Update: बांग्लादेश ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी का करने का फैसला किया, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आर प्रेमदासा स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
आर प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया ने 46 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया 23 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 19 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 375 रन रहा है. यहां टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 103 रन है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला 20 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी.
आर प्रेमदासा स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन
आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम ने पहला मुकाबला साल 1994 में खेला था. इस मैदान पर पाकिस्तान ने 24 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है और 4 मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. यहां पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 321 रन रहा है. सबसे कम स्कोर 122 रन है. इस मैदान पर पाकिस्तान ने यहां आखिरी मुकाबला इसी साल अगस्त में खेला था. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 59 रन से जीत मिली थी.
इन बल्लेबाजों का रहा है कोलंबो में शानदार प्रदर्शन
इस स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने 27 मुकाबलों में 47.65 की औसत से 1,096 रन बनाए हैं. इसके बाद विराट कोहली ने यहां 8 मैच मैच में 103.80 की उम्दा औसत के साथ 519 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन पूर्व स्टार बल्लेबाज यूनुस खान ने बनाए हैं। यूनुस खान के बल्ले से 15 मैच में 473 रन निकले हैं. वहीं, बाबर आजम ने यहां 1 मैच खेला है और 60 रन बनाए हैं.
इन गेंदबाजों ने कोलंबो में मचाया हैं कोहराम
आर प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने लिए हैं. हरभजन सिंह ने 22 मैच में 25.84 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. एक्टिव गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 4 मैच में 5 विकेट झटके हैं. इस दौरान कुलदीप यादव का औसत 34.80 का रहा है. पाकिस्तान के लिए पूर्व दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 13 मैच में 19 विकेट लिए हैं. एक्टिव गेंदबाजों में शादाब खान ने 1 मैच में 3 विकेट झटके हैं.
बता दें कि आर प्रेमदासा स्टेडियम में अबतक कुल 155 वनडे खेले जा चुके हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 84 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 61 मैच जीते हैं. आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 232 रन और दूसरी पारी का 191 रन है.