IND vs NZ XI Warm-Up Match 2020: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को सता सकती है सलामी बल्लेबाज की समस्या, जानें कारण
मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs New Zealand XI Warm-Up Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड XI के बीच शुक्रवार यानि आज से हैमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) स्टेडियम में खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे. भारतीय टीम ने सेडन पार्क में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 78.5 ओवरों में 263 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए मध्यक्रम में ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 182 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 101 रन की शतकीय पारी खेली.

हनुमा विहारी के अलावा टीम के लिए टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 211 गेंद में 11 चौके और एक छक्का की मदद से 93 रन की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली. इन बल्लेबाजों के अलावा टीम एक लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने चार गेंद में शून्य, मयंक अग्रवाल ने 13 गेंद में एक, शुभमन गिल ने एक गेंद में शून्य, अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंद में एक चौका की मदद से 18, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 10 गेंद में एक चौका की मदद से सात, दूसरे विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा ने छह गेंद में शून्य, रविचंद्रन अश्विन ने दो गेंद में शून्य, तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 10 गेंद में दो चौके की मदद से नौ और रविंद्र जडेजा ने 13 गेंद में एक चौका की मदद से आठ रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2020: टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल ने कहा- पारी की शुरुआत करना मेरे लिए नई बात नहीं है

कीवी टीम के लिए स्कॉट कुगलेजिन और ईश सोढ़ी ने क्रमशः तीन-तीन सफलता प्राप्त की. इन खिलाड़ियों के अलावा जीएम गिब्सन ने दो और जेम्स नीशम ने एक सफलता प्राप्त की. बात करें टीम इंडिया की बल्लेबाजी के बारे में तो पारी की शुरुआत टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में आगाज करने वाली सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने की. वनडे फॉर्मेट में फ्लॉप साबित होने के बाद सबको बहुत आस थी की ये दोनों बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में टीम को सधी शुरुआत दिलाएंगे, हालांकि दोनों बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. शॉ और अग्रवाल के अलावा टीम के तीसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी प्रैक्टिस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

सलामी बल्लेबाजों के अलावा टीम में शामिल किए गए दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा से भी एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप साबित हुए. पंत जहां महज सात रन बनाकर आउट हुए, वहीं साहा खाता भी नहीं खोल पाए.