IND vs NZ, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें

न्यूजीलैंड से मुकाबले के बाद टीम इंडिया का इंग्लैंड और श्रीलंका से मुकाबला होगा. वहीं इसके बाद नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका से मैच होगा. अगर उलटफेर न हुआ तो टीम इंडिया ये सभी मुकाबले जीत सकती है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से कड़ी टक्कर मिल सकती है.

टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का 17वां मुकाबला पुणे (Pune) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में जीत का चौका जड़ दिया हैं. टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia), पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) को हराया था. टीम इंडिया लगातार चार जीत के बाद सेमीफाइनल की ओर बढ़ रही है. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) से है. टीम इंडिया अगर जीत का सिलसिला जारी रखती है तो वह निश्चततौर पर सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

अगर वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड की टीम आठ अंक के साथ टॉप पर बरकरार है. न्यूजीलैंड ने 4 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट टीम इंडिया से ज्यादा है. World Cup 2023: कुलदीप यादव ने विश्व कप में सफलता का श्रेय भारतीय तेज आक्रमण को दिया, कहा- जसप्रीत और सिराज ने किया अच्छा प्रदर्शन

न्यूजीलैंड का नेट रन रेट  +1.923 है. वहीं टीम इंडिया ने भी चार मैच खेले हैं और चारों जीते हैं. उसके पास भी 8 पॉइंट्स हैं. लेकिन उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से कम है. टीम इंडिया का  नेट रन रेट +1.659 इन दोनों टीमों का फाइनल में पहुंचना लगभग तय है.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे.

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 22 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में मैच कराने के फॉरमेट में बदलाव किया गया है. पहले सभी टीमों को दो खेमें में बांटा जाता था, लेकिन इस साल सभी टीमों का सभी के साथ एक-एक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कल कांटे की टक्कर होगी.

सेमीफाइनल से पहले सभी टीमों के खिलाफ टीम इंडिया कुल मिलाकर 9 मुकाबले खेलेगी. ऐसे में भारतीय फैंस ये जानना चाहते होंगे कि इस बार खेलने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड कैसा रहा है?

हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की ही तरह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड खराब रहा है. क्रिकेट के महाकुंभ में टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड की टीमें 9 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड ने 5 मुकाबले जीते हैं. वहीं, टीम इंडिया सिर्फ 3 बार मैच जीता जबकि एक मैच बेनतीजा रहा हैं.

न्यूजीलैंड से मुकाबले के बाद टीम इंडिया का इंग्लैंड और श्रीलंका से मुकाबला होगा. वहीं इसके बाद नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका से मैच होगा. अगर उलटफेर न हुआ तो टीम इंडिया ये सभी मुकाबले जीत सकती है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से कड़ी टक्कर मिल सकती है.

न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम इंडिया के बाद न्यूजीलैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से है. इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका से मैच होगा. न्यूजीलैंड ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और बड़े अंतर से मुकाबले जीते हैं. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था. इसके बाद नीदरलैंड्स को 99 रनों से हराया. बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा था. लिहाजा न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल की बड़ी दावेदार बन गई है.

Share Now

\