![IND vs NZ T20 Series 2021: टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के तीनों टॉस जीतने पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जाहिर खान ने जताई हैरानी IND vs NZ T20 Series 2021: टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के तीनों टॉस जीतने पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जाहिर खान ने जताई हैरानी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/All-in-readiness-380x214.jpg)
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने इस बात पर हैरानी जताई है कि कैसे टी20 (T20) के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में खत्म हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) में तीनों टॉस जीतने में सफल रहे. इस पर जहीर ने ट्वीटर पर लिखा, "अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि भारत ने हालिया सीरीज में सभी मैचों में टॉस जीते. IND vs NZ Test Series 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन बना सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड
जहीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में रोहित के टॉस जीतने पर उनकी किस्मत की ओर इशारा किया, जिसके बाद भारत ने 3-0 सीरीज अपने नाम कर ली. वहीं, यूएई में टी20 विश्व कप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए विराट कोहली का टॉस न जीतना ही जिम्मेदार ठहराया गया था.
टी20 के फाइनल से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट किया, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को टॉस पर कोहली की सलाह लेते हुए दिखाया गया था.