मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. वर्ल्ड कप में 29 साल में पहली बार टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया की आलोचना हो रही है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 31 अक्टूबर को होना है. भारत के लिए ये मैच जीतना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इस मैच से ही सेमीफाइनल का सफर तय होगा. IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, मार्टिन गप्टिल हो सकता है बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन निराशाजनक था और वो बड़ी पारी खेलने में फेल हो गए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी जगह कप्तान विराट कोहली युवा बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकते हैं, ईशान बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. चौथे नंबर पर ईशान की जगह पक्की है. वहीं, पांचवे नंबर पर ऋषभ पंत का भी स्थान पक्का है.
आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी पहले मैच में कुछ कमाल नहीं कर सकें और उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की. पांड्या की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. वहीं नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उतरेंगे. अगर जडेजा बल्लेबाजी से टीम में योगदान देते हैं, तो टीम एकदम अच्छी लय में रहेगी.
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं चटका पाए. पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन दिए, भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 25 रन और वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 33 रन लुटाए. वरुण चक्रवर्ती की जगह कप्तान विराट कोहली अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल कर सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.