IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: शोएब अख्तर ने की एमएस धोनी की प्रशंसा, कहा- आपने साबित कर दिया कि आप एक महान बल्लेबाज है

बुधवार को विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर खत्म हो गया. न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रनों से शिकस्त दी. भारत की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठा रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने धोनी का समर्थन किया है.

शोएब अख्तर (Photo Credits: Getty Images)

बुधवार को विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket  Team) का सफर खत्म हो गया. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रनों से शिकस्त दी. रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) और एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भारत को जीत दिलाने का पूरा प्रयत्न किया था मगर ऐसा नहीं हो सका. जड़ेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों की अहम पारी खेली और धोनी ने भी 50 रनों का योगदान दिया. भारत की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठा रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने धोनी का समर्थन करते हुए कहा कि, "धोनी आप एक लेजेंड है. आपने अपनी आज की पारी से ये साबित कर दिया कि आप एक महान बल्लेबाज है और इंडियन टीम के ब्रैंड एम्बेसडर है. अफसोस, उस रन आउट ने सब बदल दिया. एक डाइव सब बदल सकती थी. भारतीय टीम आप लोग इतने करीब थे...मगर तब भी इतने दूर." साथ ही अख्तर ने जड़ेजा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने एक अच्छी पारी खेली.

यह भी पढ़ें:- IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: धोनी के रन आउट होने के बाद फैन को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुई मौत

आपको बता दें के ऑसट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ऐडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने भी धोनी को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि, "मुझे नहीं पता कि आप आगे खेलेंगे कि नहीं पर आपने इस खेल को बहुत कुछ दिया है. हमेशा आपके शांत स्वाभाव और आत्मविश्वास का प्रशंसक रहा हूं."

Share Now

\