IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: मोहम्मद शमी को टीम में नहीं मिली जगह, क्रिकेट समीक्षकों ने उठाए सवाल
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2019 में शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने महज चार मैचों में 14 विकेट झटके मगर इसके बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं मिली. भारतीय टीम के इस फैसले पर सोशल मीडिया यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं. इसके अलावा क्रिकेट समीक्षकों ने भी मोहम्मद शमी को टीम में न लिए जाने पर सवाल उठाए हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने महज चार मैचों में 14 विकेट झटके मगर इसके बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं मिली. भारतीय टीम के इस फैसले पर सोशल मीडिया यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं. इसके अलावा क्रिकेट समीक्षकों ने भी मोहम्मद शमी को टीम में न लिए जाने पर सवाल उठाए हैं.
हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा कि, "सौरव गांगुली की तरह मुझे भी इस बात पर हैरानी हुई कि शमी को टीम में जगह नहीं मिली. वो शुरुआत में विकेट लेते हैं और अगर ऐसा होता है, तो अंतिम ओवर्स उतने महत्वपूर्ण नहीं रह जाते. जड़ेजा को टीम में लेने से भारतीय बल्लेबाजी गहरी हो जाती है लेकिन कुलदीप यादव को टीम में न लेना एक बहुत बड़ा फैसला है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है." हर्षा के ट्वीट के अनुसार सौरव गांगुली ने भी मोहम्मद शमी को टीम से बाहर करने पर सवाल उठाया है.
आपको बता दें कि भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने सोमवार को इस मैच के लिए भारतीय टीम के संभावित 11 खिलाड़ियों को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी थी. अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज आज के मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं.