IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: मैच के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान के करीब से नहीं गुजरेगा कोई प्लेन, BCCI ने जताई थी आपत्ति

मंगलवार को विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये टक्कर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगी. कुछ ही देर में इस मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है. सूत्रों की माने तो मैच से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर बताया है कि खेल के दौरान मैदान के ऊपर नो फ्लाइंग जोन बना रहेगा.

ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (Photo Credits: Facebook)

मंगलवार को विश्व कप 2019 (World Cup 2019) का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच ये टक्कर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगी. कुछ ही देर में इस मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है. दोनों ही टीमें मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगी. सूत्रों की माने तो मैच से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर बताया है कि खेल के दौरान मैदान के ऊपर नो फ्लाइंग जोन बना रहेगा.

बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर से एक हवाईजहाज निकला था, जिसके सहारे एक बैनर लटका हुआ था और उस बैनर पर लिखा था, 'कश्मीर के लिए न्याय." इसके बाद बीसीसीआई ने इस घटना पर आपत्ति जताई थी. इसी तरह की घटना पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे मैच के दौरान भी हुई थी लेकिन बैनर पर कश्मीर की जगह बलूचिस्तान का नाम लिखा हुआ था.

यह भी पढ़ें:- India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019 Manchester Weather and Pitch Report: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान बारिश होने की संभावना, पिच से तेज गेदबाजों को मदद मिलने के आसार

आपको बता दें कि भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने 9 मैचों में 15 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. अब देखना होगा कि विराट कोहली की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है.

Share Now

\