IND vs NZ, ICC CWC 2019: बारिश की वजह से भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में आज नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Trent Bridge Cricket Ground) में बारिश के कारण भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच बिना किसी गेंद के फेंके बिना रद्द कर दिया गया है.

बारिश की वजह से भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच हुआ रद्द (Photo Credits: Getty Images)

IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में आज नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Trent Bridge Cricket Ground) में बारिश के कारण भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच बिना किसी गेंद के फेंके बिना रद्द कर दिया गया है.

सुबह से ही हो रही बारिश के कारण इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका. यह इस विश्व कप में बारिश के कारण रद्द हुआ चौथा मैच है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज, श्रीलंका-पाकिस्तान और श्रीलंका-बांग्लादेश के मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: हर्षा भोगले का बयान, बारिश रुकने के बाद भी मैच शुरू होने में हो सकती है देरी, जानें वजह

मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. भारत के तीन मैचों में पांच अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं न्यूजीलैंड के चार मैचों में सात अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर ही बनी हुई है.

बारिश के कारण इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. रद्द हुए चार मैचों में से यह तीसरा मैच है जिसमें टॉस भी नहीं हो सका. दक्षिण अफ्रीका और विंडीज के मैच में पहली पारी के सात ओवर का ही खेल हो पाया था.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: हरभजन सिंह की भविष्यवाणी, भारत या न्यूजीलैंड नहीं बल्कि आज के मैच में इनकी होगी जीत

इंग्लैंड में इस समय बारिश ने कहर मचा रखा है. लगातार बारिश होने के कारण मैचों के आयोजनों में भी परेशानी आ रही है. मौसम विभाग ने भी हाल के दिनों में बारिश की आशंका जताई है. भारत को अब अपना अगला मैच रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है.

Share Now

\