कोलकाता: आज भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Garden) में तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है और अब टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर है. न्यूजीलैंड तीसरे टी20 में सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. IND vs NZ 2nd T20: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा
इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. दूसरी तरफ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और इस वजह से आगामी सीरीज के लिए टीम में कई बदलाव किए गए हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता हैं. टीम इंडिया ने ईडन गार्डन पर चार टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें दो मैच में जीत हासिल हुई है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है. टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर कर दिया गया है. सीनियर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव की संभावना है. एडम मिल्ने की जगह लॉकी फॉर्ग्यूसन को टीम में रखा जा सकता है. तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन को मौका मिल सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल,ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, दीपक चाहर, हर्षल पटेल.
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने/लॉकी फॉर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट