IND vs NZ 2nd Test: कल से शुरू होगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट, देखें हेड टू हेड आंकड़े
श्रेयस अय्यर (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के बीच कल से दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.  दोनों टीमों के बीच कानपुर (Kanpur) में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज (Test Series) में भी न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) की अच्छी शुरुआत करने के लिए मैदान में उतरेगी. दूसरे टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हुई हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 Series) में मिली 3-0 की खिताबी जीत से टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. IND vs NZ 2nd Test: दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश डाल सकती है खलल

दूसरे टेस्ट में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को मौका मिल सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को टीम में मौका मिल सकता हैं. पिछले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले ईशांत शर्मा को आराम दिया जा सकता हैं.

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा और टॉस सुबह 9 बजे होगा. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान मिली हैं.

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में अबतक 62 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड को अबतक 21 मुकाबलों में हराया है, वहीं न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 13 मुकाबलों में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 27 मैच ड्रा रहे हैं. टीम इंडिया का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ हमेशा भारी रहा है.

मैच                     62

टीम इंडिया      21

न्यूजीलैंड          13

ड्रा                       27

टीम इंडिया का रिकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम में बेहतरीन हैं. वानखेड़े में अबतक टीम इंडिया कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं. वानखेड़े में खेले गए 25 टेस्ट मैच में से 11 में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं 7 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है और 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. वानखेड़े में टीम इंडिया पांच साल लंबे अंतराल के बाद सफेद जर्सी में मैदान में उतरेगी. वानखेड़े में पिछले 5 मुकाबलों में टीम इंडिया को 2 में जीत, 2 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है.

दूसरे टेस्‍ट में भी टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलेगा. टेस्‍ट में रविंद्र जडेजा का बल्‍लेबाज के रूप में शानदार औसत है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.