IND vs NZ 1st T20I: टीम इंडिया को मिला 177 रनों का टारगेट, अर्शदीप सिंह ने जमकर लुटाए रन

इस बीच, कॉन्वे ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 13वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. लेकिन कुलदीप ने उसी ओवर में फिलिप्स (17) को सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया. उनके और कॉन्वे के बीच 47 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. पांचवें नंबर पर डेरिल मिचेल आए.

रांची: डेरिन मिचेल (Daryl Mitchell) (59 नाबाद) और डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) (52) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यहां जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में शुक्रवार को खेले जा रहे पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत (India) को 177 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए. भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने दो विकेट चटकाए. वहीं, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और शिवम मावी (Shivam Mavi) ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 47 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज फिन एलेन (35) और मार्क चैपमैन (0) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इससे पहले, एलेन ने शानदार शुरुआत की और कई बाउंड्रियां लगाईं. इसके बाद, डेवोन कॉन्वे भारतीय गेंदबाजों पर टूट पड़े. वहीं, दूसरी ओर ग्लेन फिलिप्स ने संभलकर खेलना शुरू किया, जिससे न्यूजीलैंड 10 ओवर में दो विकेट गंवाकर 79 रन पर पहुंच गया. IND vs NZ 1st T20I Live Score: डेरिल मिशेल और डेवोन कॉनवे ने खेली तूफानी पारी, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने रखा 177 रनों का लक्ष्य

इस बीच, कॉन्वे ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 13वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. लेकिन कुलदीप ने उसी ओवर में फिलिप्स (17) को सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया. उनके और कॉन्वे के बीच 47 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. पांचवें नंबर पर डेरिल मिचेल आए. कॉन्वे ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद, 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर 123 रन बनाए.

17.2 ओवर में अर्शदीप ने कॉन्वे (सात चौके और एक छक्के की मदद से 35 गेंदों में 52 रन) को चलता किया. वहीं, माइकल ब्रेसवेल (1) बदकिस्मत रहे और आते ही रन आउट हो गए, जिससे 140 रन पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. 19वें ओवर में मावी ने कप्तान मिचेल सेंटनर (7) को अपना शिकार बनाया. आखिरी ओवर डालने आए अर्शदीप की गेंदों पर मिचेल ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर केवल 26 गेंदों में अर्धशतक लगाया, जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए.

मिचेल तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 30 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत को जीतने के लिए 120 गेंदों में 177 रन बनाने होंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Most Runs in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने बल्ले से किया धमाल! जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

SL vs NZ 1st ODI 2025 Scorecard: पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा, विल यंग ने खेली मैच जिताऊ पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज हार कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर! दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिड़ेंगे कंगारू, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल

IND vs AUS 5th Test 2025 Day 3 Scorecard: टीम इंडिया की WTC फाइनल की उम्मीदें टूटी! ऑस्ट्रेलिया ने 5वें टेस्ट में 6 विकेट से हारकर 3-1 से 10 साल बाद बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी पर जमाया कब्ज़ा, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\