IND vs IRE T20 Series 2023: आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हई टीम इंडिया, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर
IND vs IRE (Photo Credit: BCCI)

IND vs IRE T20 Series 2023: भारत (India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ 18 अगस्त से होगा. आयरलैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करने वाले हैं. मराह चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. वहीं उप कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को बनाया गया है. यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Tickets Sale: बीसीसीआई- आईसीसी विश्व कप टिकटों की अलग-अलग दिन लगाएगी सेल, जानें कब बुक कर सकेंगे मैचों की टिकट

बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी टीम इंडिया में शामिल किए हैं. इस दौरान बीसीसीआई ने भारतीय टीम के आयलैंड रवाना होने के समय की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें बुमराह के साथ ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. जबकी दूसरा टी20 20 अगस्त और तीसरा अगस्त को होगा.

देखें तस्वीर:

 

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: 

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान.

आयरलैंड टीम: 

एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग.