IND vs IRE Schedule: वेस्टइंडीज दौरे के बाद खेली जाएगी टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज अगस्त में खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया अगस्त में आयरलैंड दौरे पर जाएगी. आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता हैं.

IND vs IRE Schedule: वेस्टइंडीज दौरे के बाद खेली जाएगी टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया बनाम आयरलैंड (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया (Team India) को चार देशों के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज में आयरलैंड (Ireland) का नाम भी शामिल है. जुलाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) करेगी, इसके बाद अगस्त में आयरलैंड दौरे पर भी जाएगी. आयरलैंड में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी हैं. इस दौरे का शेड्यूल आ चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा.

टीम इंडिया जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. Ashes 2023, Eng vs Aus 2nd Test Day 1 Live Score Update: इंग्लैंड की टीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को होगा. ये सभी मैच मालाहाइड में खेले जाने हैं. आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता हैं. सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता हैं.

बता दें कि टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच पिछले साल दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकटे से जीत दर्ज की थीं. इसके बाद दूसरा मुकाबला 4 रनों से जीता था. यह सीरीज जून के आखिरी हफ्ते में खेली गई थी. लेकिन इस बार अगस्त में खेली जाएगी. पिछले साल के मैच बारिश के चलते प्रभावित हुए थे.

2022 की सीरीज में टीम इंडिया ने संजू सैमसन और दीपक हुड्डा को मौका दिया था. दीपक हुड्डा ने दो मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उस सीरीज में दीपक हुड्डा ने 151 रन बनाए थे. जबकि संजू सैमसन तीसरे नंबर पर रहे थे. संजू सैमसन ने एक मैच में 77 रन बनाए थे. गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल बतौर गेंदबाज टीम का हिस्सा था. भुवनेश्वर ने दो मैचों में दो विकेट चटकाए थे. जबकि युजवेंद्र चहल ने एक मैच में एक विकेट हासिल किया था. इस बार भी टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालते नजर आ सकते हैं.

आयरलैंड बनाम टीम इंडिया टी20 सीरीज शेड्यूल:

पहला मैच:18 अगस्त, मालाहाइड

दूसरा मैच: 20 अगस्त, मालाहाइड

तीसरा मैच: 23 अगस्त, मालाहाइड


संबंधित खबरें

ZIM vs IRE, 2nd ODI Match Key Players To Watch Out: जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच कल से खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Champions Trophy 2025 With Different Language: ICC ने भारतीय फैंस को दिया बड़ा तोहफा, अब इतनी भाषाओं में होगी मुकाबलों की कमेंट्री; जानें कहां उठा सकेंगे लुत्फ

ZIM vs IRE 2nd ODI, Dream11 Captain And Vice-Captain Choices: जिम्बाब्वे और आयरलैंड के दूसरा वनडे में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें ड्रीम11 के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना, देखें वीडियो

\