मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज डबलिन के मालाहाइड के द विलेज (The Village of Malahide, Dublin) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार वापसी के साथ, टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है.
टीम इंडिया ने आयरलैंड को शुरूआती 2 मैचों में हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज के आखरी मैच को जीतकर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. जसप्रीत बुमराह तीसरे मैच में उन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं जो शुरूआती मैचों में नहीं खेले. How To Watch IND vs IRE 3rd T20I Live Streaming: वाइट-वाश करने के लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां, कैसे उठाए मैच का लुफ्त
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिनमे दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. अब टीम इंडिया तीसरे टी20 को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगा. जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के लिए तीसरा और आखिरी मुकाबला खास इसलिए होगा क्योंकि दोनों एशिया कप के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल हैं.
इस सीरीज के साथ जसप्रीत बुमराह ने 11 महीने बाद क्रिकेट में वापसी की है. जसप्रीत बुमराह एशिया कप स्क्वॉड में भी शामिल हैं, उस लिहाज से जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है. जसप्रीत बुमराह ने 2 मैचों में 4 विकेट लिए हैं. तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
बता दें कि द विलेज डबलिन स्टेडियम पिच पर बल्लेबाजों को बढ़िया मदद मिलती है. थोड़े समय बाद इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती देखी जा सकती है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा बल्लेबाजों को रन बटोरने में और भी आसानी होती जाएगी. इस मैदान पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
इस मैदान पर अबतक कुल 19 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं. इस मैदान पर 2 टी20 मैच रद्द हुए हैं.
दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क एडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, थियो वैन वोर्कॉम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग.