IND vs ENG U19 World Cup 2022 Final, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और इंग्लैंड की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
टीम इंडिया के पास हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, राज बावा के अलावा धुल और रशीद जैसे बल्लेबाज हैं. धुल ने पहले मैच में 82 रन बनाये थे. गेंदबाजी में रवि कुमार ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये थे. टीम इंडिया लगातार पांचवीं बार ख़िताब पर कब्ज़ा करने के लिए फाइनल खेलेगा. अब सामने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम है.
मुंबई: अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) इतिहास की सबसे सफल भारत 5वें खिताब के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आज यानी शनिवार को मैदान पर उतरेगी. यश ढुल (Yash Dhull) की अगुआई वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई, जबकि इंग्लैंड ने रोचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 15 रन से हराया था. ICC U19 World Cup 2022: अंडर19 वर्ल्ड कप में राज बावा ने रचा इतिहास, शिखर धवन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां यश धुल के हाथों में है. वहीं, इंग्लैंड की अगुवाई टॉम प्रीस्ट कर रहे हैं. स रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा.
मैदान से बाहर कोरोना संक्रमण से जूझने के बावजूद भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचने में दिक्कत नहीं आई, जो खिलाड़ियों की प्रतिभा और टीम की गहराई की बानगी पेश करती है . कप्तान धुल और उपकप्तान शेख रशीद संक्रमण के कारण 3 में से 2 मैच नहीं खेल सके थे.
बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज निशांत सिंधू ने नियमित कप्तान यश धुल की अनुपस्थिति में टीम की शानदार अगुआई की. टीम इंडिया के कप्तान यश धुल और शेख रशीद दोनों टीम के लिये महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे.
टीम इंडिया के पास हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, राज बावा के अलावा धुल और रशीद जैसे बल्लेबाज हैं. धुल ने पहले मैच में 82 रन बनाये थे. गेंदबाजी में रवि कुमार ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये थे. टीम इंडिया लगातार पांचवीं बार ख़िताब पर कब्ज़ा करने के लिए फाइनल खेलेगा. अब सामने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम है.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे खेला जाएगा. दोनों के बीच मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है हालांकि शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है. शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के बल्लेबाजों से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.
टीम इंडिया-इंग्लैंड हेड टू हेड
अंडर 19 क्रिकेट में टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें अब तक 49 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 37 मैच जीते हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम 11 मैच ही जीत पाई है. ऐसे में भारत का पलड़ा फिर भारी है.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत अंडर-19: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, कौशल तांबे, रवि कुमार, गर्व सांगवान, आराध्या यादव, विक्की ओस्तवाल.
इंग्लैंड अंडर-19: टॉम प्रीस्ट ( कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जॉर्ज थॉमस, थॉमस एस्पिनवाल, नाथन बर्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोलेस.