IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी ने ओवल टेस्ट में सूर्यकुमार यादव के खेलने पर दिया चौकाने वाला बयान, कहीं ये बातें

बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया था. ऐसे में लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद उन्हें चौथे मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता हैं. लेकिन, आकाश चोपड़ा के मुताबिक सूर्याकुमार को मौका नहीं मिलेगा.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/K L Rahul)

मुंबई: भारत (India) बनाम इंग्लैंड (England) के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच में बदलाव के संकेत दिए हैं. चौथे टेस्ट में टीम में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऋषभ पंत के फॉर्म को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया था. ऐसे में लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद उन्हें चौथे मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता हैं. लेकिन, आकाश चोपड़ा के मुताबिक सूर्याकुमार को मौका नहीं मिलेगा. आकाश चोपड़ा ने कहा कि सूर्यकुमार को नहीं मिलेगा मौका. मैं उन्‍हें पसंद करता हूं, लेकिन आप उन्‍हें किसकी जगह खिलाएंगे? जो फिलहाल टीम में खेल रहे हैं, आप इनमें से किसी को छू नहीं सकते. यह सभी खेलने को तैयार हैं.

आकाश चोपड़ा ने अश्विन को लेकर कहा कि आप अगला टेस्ट ओवल में खेलने जा रहे हैं, जहां गेंद टर्न होगी और विकेट थोड़ा पाटा होगा. अश्विन सरे के लिए खेल चुके हैं और पिच को भी जानते हैं तो निश्चित ही उन्‍हें मौका मिलना चाहिए. अगर आप चार गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं और सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेलना चाहे तो सवाल होगा कि जडेजा या अश्विन में से किसे मौका देंगे.

आर अश्विन ने 79 टेस्ट मैचों में 24.56 की औसत से 413 विकेट चटकाए हैं. अश्विन ने बतौर बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने अब तक 79 टेस्ट मैचों में 27.68 की औसत की मदद से 2685 रन बनाए हैं. अश्विन के नाम 5 शतक और 11 अर्धशतक हैं. टीम को जरूरत पड़ने पर अश्विन ने कई बार अहम भूमिका निभाई हैं. सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेला जाएगा.

Share Now

\