IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऋषभ पंत के फॉर्म को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

लीड्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच में बदलाव के संकेत दिए हैं. वहीं कोहली ने एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज को रखने के विचार को खारिज कर दिया. चौथे टेस्ट ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी में से एक गेंदबाज को आराम दिया जा सकता है.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फॉर्म को चिंता का विषय बताया है. Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में इस दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकता हैं मौका, कप्तान विराट कोहली ने दिया संकेत

आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस युवा खिलाड़ी के फॉर्म को लेकर मैं काफी ज्यादा परेशान हूं. कप्तान कोहली पांच गेंदबाजों के साथ इसलिए खेल रहे हैं क्योंकि ऋषभ पंत टीम में हैं जो एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं. अगर निचले क्रम में वही नहीं रन बनाते हैं तो फिर ये एक बड़ी समस्या है. आपकी टीम मुसीबत में है फिर भी आप कदमों का इस्तेमाल करके खेल रहे हैं.

बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत ने अब तक 17.4 की औसत से सिर्फ 87 रन बनाए हैं. हेडिंग्ले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी वो 7 गेंद पर 1 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठे. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित होने से इंकार कर दिया था.

कोहली ने कहा कि लीड्स टेस्ट में हमें हार मिली है और हम उसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. इससे पहले जब चेतेश्वर पुजारा रन नहीं बना रहे थे तो उनके लिए भी ऐसी ही बातें हो रही थीं लेकिन कल पुजारा ने सबका मुंह बंद कर दिया. हम ऋषभ पंत को उनका गेम खेलने और कंडीशंस को समझने का पूरा मौका देंगे. वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वो जल्दी ही एक अच्छी पारी खेलेंगे.

लीड्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच में बदलाव के संकेत दिए हैं. वहीं कोहली ने एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज को रखने के विचार को खारिज कर दिया. चौथे टेस्ट ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी में से एक गेंदबाज को आराम दिया जा सकता है. इस सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेला जाएगा.

Share Now

\