मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच यहां ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और लंबे इंतजार के बाद भी मैच शुरू नहीं किया जा सका और अंतत: यह ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी की. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. IND vs ENG: पहला टेस्ट ड्रा होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें
बता दें की आकाश चोपड़ा ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच में वो जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुनेंगे. उनके लिए बुमराह ही मैन ऑफ द मैच हैं. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 46 रन देकर चार और दूसरी पारी में 64 रन देकर पांच विकेट लिए. हालांकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रूट ने दूसरी पारी शानदार शतक ठोका था. उन्होंने 109 रन की पारी खेली.
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह ने जिस प्रकार की बल्लेबाजी की हैं उसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है. अगर बुमराह ने रन नहीं बनाए होते तो आपको 95 रनों की बढ़त भी नहीं मिलती.
मैच ड्रा होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमारा लक्ष्य मैच को जीतना था. हमने जो बढ़त ली थी वो काफी महत्वपूर्ण थी. पिच की स्थिति और तेजी देखी जा सकती थी, लेकिन इस टीम ने लय बनाए रखी. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज हमेशा ब्लॉकबस्टर होती है और हम अगले टेस्ट के लिए तैयार हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर 12 अगस्त से खेला जाएगा.