IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी ने कप्तान विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारियों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अहम मौकों पर टीम को सफलता भी दिलाई. ठाकुर को ओवल टेस्ट के लिए क्रिकेट के इतिहास में वर्षों तक याद किया जाएगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: ICC)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम इग्लैंड को 157 रनों से शिकस्त दी. ओवल में इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है. भारत द्वारा ओवल टेस्ट (Oval Test) में दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 210 रन ही बना सकी. Eng vs Ind 2021: जबरदस्त जसप्रीत बुमराह ने खोला बड़ा राज, बताया मैच के दौरान कप्तान कोहली से क्या हुई थी बात, अंग्रेजों की लगा दी लंका

बता दें कि मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली की कप्तानी की जमकर तारीफ की. नासिर हुसैन ने कहा कि विराट कोहली ने खेल के आखिरी दिन जबरदस्त कप्तानी  दिखाया.

नासिर हुसैन ने कहा कि मैच के आखिरी दिन कप्तान विराट कोहली ने जिस प्रकार से गेंदबाजी में बदलाव किए वो काफी जबरदस्त रहे और उनकी रणनीति सफल रही. समय समय पर उन्होंने फील्डिंग में भी बदलाव किए. टी ब्रेक के बाद उन्होंने फौरन नई गेंद ली और उसका रिजल्ट भी उन्हें मिला. ये कोहली की कप्तानी का बड़ा टेस्ट था और इस पर वो खरे भी उतरे. कोहली ने जिस चीज को भी छुआ वो सोना हो गया. अब भारत इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है.

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारियों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अहम मौकों पर टीम को सफलता भी दिलाई. ठाकुर को ओवल टेस्ट के लिए क्रिकेट के इतिहास में वर्षों तक याद किया जाएगा.

मैच के आखिरी दिन कप्तान विराट कोहली ने उम्दा कप्तानी की. उन्होंने गेंदबाजी में भी सही समय पर बदलाव किए और वो काफी सटीक साबित हुए. यही वजह है कि सभी खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के अलावा उनके कप्तानी की भी तारीफ हो रही हैं.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी

Share Now

\