मुंबई: भारत (India) बनाम इंग्लैंड (England) के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 76 रनों से शिकस्त दी. लीड्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौथे टेस्ट मैच में बदलाव के संकेत दिए हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) ने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. ENG vs IND 4th Test 2021: चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज बल्लेबाज व्यक्तिगत कारणों से हुआ बाहर
सलमान बट ने कहा कि मुझे नहीं लगता है की कप्तान विराट कोहली चौथे टेस्ट के लिए ज्यादा बदलाव करेंगे. कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किसी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन के बारे में नहीं बोला हैं. कोहली ने किसी का नाम नहीं लिया, जो कि अच्छी बात है. कोहली ने कहा कि टीम में सुधार की जरूरत है और सीरीज खत्म होने के बाद ये दिखेगा.
दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को लेकर सलमान बट्ट ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत चौथे टेस्ट में अश्विन को मौका मिलेगा. मुझे नहीं लगता है कि बल्लेबाजी में विराट कोहली कोई छेड़छाड़ करेंगे.
इस सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करे.
लीड्स टेस्ट के बाद किंग कोहली ने कहा कि अगले मैच में बदलाव होना लगभग तय है. हम गेंदबाजों पर काम का इतना दबाव नहीं डालना चाहते कि वह चोटिल हो जाए. हम उनसे साथ बातचीत करेंगे और इतने कम समय में वे लगातार चार टेस्ट मैच खेले गेंदबाजों के लिए आसान नहीं हैं. इसलिए हम आकलन करेंगे कि किसे चौथे टेस्ट मैच से पहले आराम की जरूरत है.
कप्तान कोहली ने अभी किसी का नाम नहीं लिया. तीसरे टेस्ट की गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखे तो ईशांत शर्मा को टीम से बाहर होना पड़ सकता है. चौथे टेस्ट से अगर ईशांत शर्मा बाहर होते हैं, तो उनकी जगह आर अश्विन को मौका मिल सकता है.