IND vs ENG: इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज ने विराट कोहली का विकेट लेने के बाद दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें
इंग्लैंड बनाम भारत मैच का दृश्य (Photo Credits: ICC)

लीड्स, 29 अगस्त: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन (Ollie Robinson) जिन्होंने भारत (India) के खिलाफ तीसरे टेस्ट (Third Test) में सात विकेट लिए थे, उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेना उनके लिए सुखद एहसास रहा. इंग्लैंड (England) ने भारत को तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पारी और 76 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज (Series) 1-1 से बराबर की थी. यह भी पढे: India Vs England: 42 साल बाद लीड्स में भारत करना पड़ा हार का सामना, विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी

रॉबिंसन ने कहा, "यह सुखद एहसास रहा और यहां के दर्शक अविश्वनीय है. जब मैंने कोहली का विकेट लिया उस वक्त दर्शकों की तरफ से जो आवाजें आई, वो अभूतपूर्व अनुभव था. "उन्होंने कहा, "पिछले कुछ वर्ष काफी कठिन रहे और मैंने यहां आने के लिए काफी मेहनत की. "अतीत में किए गए नस्लीय ट्वीट के कारण रॉबिंसन को डेब्यू टेस्ट के बाद कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रखा गया था.

रॉबिंसन ने कहा, "जब आप प्रदर्शन कर रहे होते हैं, तो जांच आपसे थोड़ी दूर होती है. इसका मतलब यह नहीं है कि यह मेरी याददाश्त में ताजा नहीं है. यह अभी भी कुछ ऐसा है जिस पर मैं काम करने और खुद को एक बेहतर इंसान बनाने की कोशिश कर रहा हूं."उन्होंने कहा, "जब से मैं इंग्लैंड की टीम में वापस अया हूं जेम्स एंडरसन मेरे करीबी दोस्त में से एक बन गए हैं. मैं उनसे रोज बात करता हूं और उनसे सीखना चाहता हूं."