Ind vs Eng: इंग्लैंड में इन भारतीय बल्लेबाजों ने खेली ऐसी पारी, देखती रह गई सारी दुनिया

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिनका इंग्लैंड में बल्ला खूब चला है. इंग्लैंड में द्रविड़ के नाम 6 शतक दर्ज हैं इसमें से तीन सेंचुरी तो 2011 सीरीज में ही आईं थीं. द्रविड़ की इंग्लैंड में सबसे यादगार पारी की बात करें तो 2002 में हेडिंग्ले टेस्ट में जब उन्होंने 148 रन बनाए तो यह ऐतिहासिक पारी थी.

india vs england ( photo credit : PTI)

मुंबई: भारत (India) बनाम इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट मैच बस कुछ ही दिनों में शुरू होगा. भारतीय टीम अपनी पूरी तैयारी में जुटी हैं. टीम फिलहाल प्रैक्टिस मैच खेल रहीं हैं. पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान पर खेला जाएगा. भारत के गेंदबाज इस बड़ी टेस्ट सीरीज से पहले जमकर कहर मचा रहे हैं. इस प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और उमेश यादव (Umesh Yadav) की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली है. IND VS ENG Test Series: टेस्ट सीरीज से पहले आर अश्विन का काउंटी में बड़ा कारनामा, तोड़ा ये 11 साल पुराना रिकॉर्ड

दूसरी तरफ, केएल राहुल ने पहले प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोका है. केएल राहुल ने 150 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए.

राहुल द्रविड़

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिनका इंग्लैंड में बल्ला खूब चला है. इंग्लैंड में द्रविड़ के नाम 7 शतक दर्ज हैं इसमें से तीन सेंचुरी तो 2011 सीरीज में ही आईं थीं. द्रविड़ की इंग्लैंड में सबसे यादगार पारी की बात करें तो 2002 में हेडिंग्ले टेस्ट में जब उन्होंने 148 रन बनाए तो यह ऐतिहासिक पारी थी. उस मैच में द्रविड़ ने करीब 7 घंटे से ज्यादा बैटिंग कर 148 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. भारत ने पहली पारी 628 रन पर घोषित की और भारत यह मैच जीत गया था.

सचिन तेंदुलकर

साल 1996 में भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी. पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला गया. भारतीय टीम पहली पारी 214 रन ही बना पाई. जवाब में इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 313 रन बनाए. दूसरी पारी में पहले भारत को 99 रन बनाते थे ऐसे में मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर ने आखिर तक अपना विकेट बचाए रखा और 122 रन की पारी खेली. सचिन तेंदुलकर ने राहुल द्रविड़ के बराबर सात शतक इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं.

अजिंक्य रहाणे

2014 में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी. पांच मैचों की इस सीरीज में पहला मैच मेहमान भारत के नाम रहा. दूसरा मैच लंदन के लॉडर्स में खेला गया. यह वही मैदान था जहां भारत पिछले 28 सालों में कोई मैच नहीं जीत पाया. उस मैच में भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे को छोड़ कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया. रहाणे के दम पर भारत ने यह मैच 95 रन से जीतकर पिछले 28 सालों का सूखा खत्म कर दिया.

टेस्ट क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों ने अबतक 122 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 47 इंग्लैंड ने जीते हैं. वहीं, 26 में भारत को जीत मिली है और 49 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

Share Now

\