IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया के खिलाफ नंबर 1 बल्लेबाज बन सकते हैं जो रूट, तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का ये अनोखा रिकॉर्ड

जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. ये कारनामा रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर किया, इसके बाद तो वे टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने वाले संयुक्त रुप से सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.

टीम इंडिया और जो रूट (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच 1 जुलाई से आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच पिछले साल की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और निर्णायक टेस्ट मुकाबला है. ये मुकाबला पिछले साल कोरोना की वजह से टल गया था. आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे. IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, आखिरी टेस्ट के लिए जल्द रवाना होगा ये धुरंधर गेंदबाज

इस मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. बता दें कि जो रूट इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे है, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में ताबड़तोड़ शतक जड़ा था. इसके बाद वो लॉर्ड्स के मैदान पर 115 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

साथ ही नॉटिंघम टेस्ट मुकाबलें में भी जो रूट ने 176 रनों की उम्दा पारी खेली थी. इसी प्रदर्शन की बदौलत जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर हैं. वहीं अगर जो रूट की फॉर्म बरकरार रही तो वो टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन सकते हैं. इसके साथ ही वो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में कुल 17 मुकाबले खेले हैं, जिनमें तेंदुलकर के नाम 54.31 की औसत से 1575 रन दर्ज हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से चार शतकीय और आठ अर्धशतकीय पारी निकलीं है. वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अबतक भारत के खिलाफ 14 टेस्ट खेले हैं जिनमें उन्होंने 1401 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ है. द्रविड़ ने इंग्लैंड में उसी के खिलाफ 13 मुकाबलों में कुल 1376 रन बनाए थे. द्रविड़ ने इस दौरान 6 शतक और चार अर्धशतक जड़े थे.

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन जड़ने वाले बल्लेबाज:-

          नाम                       मैच                रन

सचिन तेंदुलकर       17 मैच      1575 रन

जो रूट                       14 मैच      1401 रन

राहुल द्रविड़              13 मैच      1376 रन

एलिस्टेयर कुक        17 मैच      1196 रन

सुनील गावस्कर       16 मैच      1152 रन

जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. ये कारनामा रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर किया, इसके बाद तो वे टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने वाले संयुक्त रुप से सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. कोरोना महामारी की वजह से आखिरी टेस्ट अब कराया जा रहा है.

Share Now

\