IND vs ENG Test Series 2024: पहले टेस्ट मैच के लिए शुरू हो गई है टिकट की बिक्री, कैसे और कहां से कर पाएंगे बुक; जानें प्राइस समेत सभी डिटेल
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपने घर में ही टेस्ट सीरीज के लिए उतरेगी. अगर टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ ओवर ऑल टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने 131 टेस्ट मैच खेलते हुए महज 31 मुकाबले में ही जीत दर्ज कर सकी है.
मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) अगली सीरीज के लिए कमर कस ली हैं. टीम इंडिया पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए 25 जनवरी से इंग्लैंड (England) से टकराएगी. इससे पहले टीम इंडिया आज से हैदराबाद (Hyderabad) में इस अहम टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास करना शुरू करेगी. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. R Ashwin Milestone: आगामी टेस्ट सीरीज में आर अश्विन तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, हासिल कर लेंगे कई कीर्तिमान
ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपने घर में ही टेस्ट सीरीज के लिए उतरेगी. अगर टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ ओवर ऑल टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने 131 टेस्ट मैच खेलते हुए महज 31 मुकाबले में ही जीत दर्ज कर सकी है.
सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. फैंस पहले मुकाबला का स्टेडियम में बैठकर लुत्फ उठा सकते हैं. पहले टेस्ट की टिकट मिलना शुरू हो गई है.
कैसे और कहां से बुक करें टिकट
पहले टेस्ट मैच की टिकट फैंस पेटीएम इनसाइडर ऐप पर जाकर बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकट आप www.insider.in पर भी जाकर 18 जनवरी से बुक कर सकेंगे.
ऑफलाइन टिकट ऐसे मिलेगी
अगर फैंस ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं, तो ऑफलाइन भी टिकट खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी एक आईडी लेकर जिमखाना ग्राउंड पर जाना पड़ेगा. ऑफलाइन टिकट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि इसकी टिकट 22 जनवरी से उपलब्ध होगी.
टिकट के दाम:
नॉर्थ पवेलियन टिकट प्राइस (टेरेस) -200-600 रुपये
साउथ पवेलियन टिकट (टेरेस)- 200-600 रुपये
साउथ पवेलियन टिकट (ग्राउंड फ्लोर) - 1250-3750 रुपये
साउथ पवेलियन (फर्स्ट फ्लोर) - 1250- 3750 रुपये
नॉर्थ पवेलियन कॉरपोरेट बॉक्स टिकट- 3,000 से 12,000 रुपये
साउथ पवेलियन कॉरपोरेट बॉक्स टिकट- 4,000 से 16,000 रुपये
इनको फ्री में मिलेगी एंट्री
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में होने वाले पहला टेस्ट मैच 25 से 29 जनवरी को खेला जाएगा. 26 जनवरी को सशस्त्र बलों के जवान मैच का लुत्फ फ्री में उठा सकेंगे. एक दिन में 5 हजार स्कूली बच्चे भी मुफ्त में इस मुकाबले का लुफ्त उठा सकते हैं. स्कूली बच्चों को बस अपनी ड्रेस और आईडी कार्ड के साथ स्टेडियम में आना होगा.