मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली गई. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलनी है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली हैं. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.
ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. Ravindra Jadeja Milestone: आगामी टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा बना सकते हैं अनोखा रिकॉर्ड, यहां देखें स्टार आलराउंडर के दिलचस्प आकंड़े
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी 20 जनवरी तक हैदराबाद पहुंच जाएंगे. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे. रांची टेस्ट 23 से 27 फरवरी और धर्मशाला टेस्ट 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर: इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 2535 रन बनाए. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 51.73 औसत से रन बनाए हैं.
सुनील गावस्कर: इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर दूसरे पायदान पर हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सुनील गावस्कर ने 38 टेस्ट मैचों की 67 पारियों में 2483 रन बनाए. सुनील गावस्कर ने 38.20 औसत से रन बटोरे हैं.
विराट कोहली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट की 50 पारियों में 1991 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 42.36 की औसत से रन बनाए हैं.
राहुल द्रविड़: इस मामले में चौथे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं. इंग्लैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने 21 टेस्ट की 37 पारियों में 1950 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने 60.53 की बल्लेबाजी औसत से रन जड़ें हैं.
गुंडप्पा विश्वनाथ: इस लिस्ट के पांचवें स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ है. गुंडप्पा विश्वनाथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 30 टेस्ट की 54 पारियों में 37.60 की औसत से 1880 रन बटोरे हैं.