IND vs ENG Test Series 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 से खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, हैदराबाद में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड; आकंड़ो पर एक नजर
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली गई. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलनी है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली हैं. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. पांच मैचों की ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगी.
ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी 20 जनवरी तक हैदराबाद पहुंच जाएंगे. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी. IND vs ENG Test Series 2024: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इन भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें शानदार आकंड़े
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे. रांची टेस्ट 23 से 27 फरवरी और धर्मशाला टेस्ट 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा.
हैदराबाद में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था. ये मुकाबला टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. इस मैदान पर टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट साल 2012 में खेला. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थीं. फिर साल 2013 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इसके बाद साल 2017 में बांग्लादेश और 2018 में वेस्टइंडीज को हराया.
इस तरह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार है. अब तक खेले गए सभी 5 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की है. हालांकि, इस मैदान पर 5 साल के लंबे गैप के बाद टेस्ट मैच हो रहा है.
टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल:
पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला.
ऐसी है दोनों टीमें
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान.
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.