Ind vs Eng Test Series 2021: इंग्लैंड को हल्के में लेना टीम इंडिया की हो सकती है बड़ी भूल, इन 2 कारणों से मेहमान टीम काफी मजबूत

ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीं पर टेस्ट सीरीज में शिकस्त देनें के बाद भारतीय खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है. ऐसे में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अगले माह पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले सभी क्रिकेट एक्सपर्ट की पहली पसंद टीम इंडिया है. बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट क्रिकेट में कम आंकना टीम इंडिया की बड़ी भूल साबित हो सकती है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Eng Test Series 2021: ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीं पर टेस्ट सीरीज में शिकस्त देनें के बाद भारतीय खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है. ऐसे में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अगले माह पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले सभी क्रिकेट एक्सपर्ट की पहली पसंद टीम इंडिया है. बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट क्रिकेट में कम आंकना टीम इंडिया की बड़ी भूल साबित हो सकती है. मेहमान टीम के पास एक से बढ़कर एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख कभी भी बदल सकते हैं. ऐसे में बात करें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उन दो मजबूत पहलुओं के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा है. टीम में जहां कप्तान जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अनुभवी खिलाड़ी है, वहीं टीम के पास रोरी बर्न्स, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, जैक क्राउले और डॉम सिब्ले जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं जो मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली, देखें लिस्ट

मेहमान टीम के कप्तान जो रूट मौजूदा समय में काफी प्रचंड फार्म में चल रहे हैं जिनसे भारतीय गेंदबाजों को काफी खतरा है. इसके अलावा टीम के युवा बल्लेबाज रोरी बर्न्स, जैक क्राउले और डॉम सिब्ले जैसे युवा बल्लेबाज किसी भी टीम के गेंदबाजों को मैदान में धराशायी करने का हुनर रखते हैं. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी सजग रहना पड़ेगा.

विश्व की मजबूत गेंदबाजी:

यह कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मौजूदा गेंदबाजी लाइनअप काफी मजबूत है. टीम के पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं जो टेस्ट क्रिकेट में क्रमशः 600 और 517 विकेट चटका चुके हैं. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स की कहर बरपाती गेंदों का भी भारतीय खिलाड़ियों को सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इन 2 युवा खिलाड़ियों को मिलना चाहिए इंग्लैंड के खिलाफ मौका

वहीं बात करें स्पिन विभाग की तो टीम के पास जैक लीच जैसे स्टार स्पिनर मौजूद हैं जिन्होंने अबतक टेस्ट क्रिकेट में महज 11 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 40 विकेट चटका चुके हैं. लीच के अलावा टीम के पास मोइन अली जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी है जिन्होंने 60 मैच खेलते हुए 105 पारियों में 36.6 की एवरेज से 181 विकेट चटकाए हैं. गेंदबाजी के साथ-साथ अली ने बल्ले से भी उम्दा प्रदर्शन किया है. उन्होंने टीम के लिए 60 मैच की 104 पारियों में 29.0 की एवरेज से 2782 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\