IND vs ENG: टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुसीबतें, दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने की वापसी
india vs england ( photo credit : PTI)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से लॉर्ड्स (Lords) के ऐतिहासिक मैदान पर खेलना है. पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया. आखिरी दिन जीत के लिए टीम इंडिया को 157 रन और बनाने थे और उसके 9 विकेट हाथ में थे, लेकिन बारिश ने भारत से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत का मौका छिन गया. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) अभी 0-0 से बराबर है. ENG vs IND Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ 77 रन बनाते ही इन 3 दिग्गज टेस्ट क्रिकेटरों को पीछे छोड़ देंगे कैप्टन कोहली

दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर आई हैं. इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली की टीम में वापसी हुई है. मोईन अली द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेल रहे थे लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है. उनके आने से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है. मोईन अली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली को 8 बार आउट कर चुके हैं.

बता दें कि इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने संकेत दे दिया था कि मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और इसी वजह से मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है. मोईन अली एक बेहतरीन स्पिनर के साथ-साथ शानदार बल्लेबाज भी हैं. वो बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं.

बता दें कि आखिरी बार भारत के ही खिलाफ चेन्नई में टेस्ट मैच में अली ने 8 विकेट चटकाए थे और विस्फोटक बल्लेबाजी भी की थी. अब एक बार फिर वो भारत के ही खिलाफ मैदान में उतरेंगे. मोईन अली के अलावा युवा ओपनर हसीब हमीद की टीम में वापसी हो सकती है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं कर पाए. ऐसे में इंग्लैंड की टीम में बदलाव देखा जा सकता हैं.