IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, Virat Kohli का ये शेर पूरी तरह हुआ ढेर
टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. लेकिन इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप (County Cricket) में सरे (Surrey) का प्रतिनिधित्व कर रहे अश्विन ने समरसेट (Somerset) के खिलाफ 43 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ एक विकेट ले सके. 4 अगस्त से इंग्लैंड (England) के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के लिए काफी अहम रोल निभाएंगे. Ravichandran Ashwin इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले इस टीम के लिए उतरेंगे मैदान में, टीम इंडिया को होगा जरदस्त फायदा

बता दें कि अश्विन ने टेस्ट में 400 से अधिक विकेट चटका चुके है. अश्विन ने इस मैच में 99 रन खर्च कर के सिर्फ एक सफलता हासिल कर सके. सरे ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं. अश्विन के इस प्रदर्शन से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. ऐसे में विराट कोहली को इस बारे में सोचना होगा.

अश्विन को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था. उन्होंने 32 विकेट लिए थे और महत्त्वपूर्ण रन भी बनाए थे. भारत वह टेस्ट हार गया था. 15 जुलाई को डरहम में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कैंप के लिए एकत्रित होगी.

अश्विन की बात करें तो, उन्होंने 79 टेस्ट में 25 की औसत से 413 विकेट लिए हैं. 30 बार 5 और 7 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी अश्विन ने किया है. अश्विन ने जरुरत पड़ने पर बल्ले से भी कमाल दिखाया हैं. उन्होंने 28 की औसत से 2685 रन भी बनाए हैं. 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़ा है.

इंग्लैंड में अश्विन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. अश्विन ने इंग्लैंड में 7 मैच की 11 पारियों में सिर्फ 18 विकेट ले सके हैं. उन्हें एक भी 5 विकेट नहीं मिला है. 62 रन देकर 4 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है. टीम इंडिया को अश्विन से इस सीरीज में काफी उम्मीदें हैं. अश्विन का जादू चल गया तो इंग्लैंड पर अकेले भारी पड़ जाएंगे.