IND vs ENG: ऋषभ पंत ने किया बड़ा खुलासा, इन दिग्गज खिलाड़ियों से लेते हैं सलाह
ऋषभ पंत (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज (Test Series) में सबकी निगाहें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर हैं. टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत का रोल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में काफी अहम माना जा रहा है. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पंत ने भारतीय टीम में मौजूद चार लोगों के नाम का खुलासा किया है जिनकी मदद वह अपना खेल में और सुधार लाने के लिए लेते हैं. ENG vs IND 1st Test Match 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

बता दें कि ऋषभ पंत ने बताया कि बैटिंग के लिए वो इनसे ही अपनी सलाह लेते हैं. ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रोहित शर्मा से बातचीत करते हैं. ऋषभ पंत ने तीन साल पहले इंग्लैंड के ही खिलाफ अपना डेब्यू किया था और इंग्लिश कंडिशंस में शतक ठोककर सनसनी फैला दी थी.

एक इंटरव्यू में इस युवा खिलाड़ी ने बताया कि मैं रोहित भाई से काफी बात करता हूं और सभी सीनियर्स और कोचिंग स्टाफ से बात करता हूं. खेल को लेकर हमारी अक्सर बात होती है. विराट भैय्या मुझे टेक्निकल चीजों के बारे में काफी बताते हैं. खासकर इंग्लैंड में खेलने के बारे में वो मुझे टिप्स देते हैं.

पंत ने आगे कहा कि वह कोच रवि शास्त्री और दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन से भी सलाह लेते हैं. अश्विन को हमेशा ही आइडिया रहता है कि बल्लेबाज क्या कर सकता है तो वह जब गेंदबाजी करते हैं तो एक बल्लेबाज के तौर पर मैं उनसे पूछता हूं कि वह क्या सोच रहे हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर मैं सभी से सीखना चाहता हूं.

ऋषभ पंत इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं और हाल ही में वो कोरोना संक्रमित हो गए थे. अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं. ऋषभ पंत अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करके भारतीय टीम को सीरीज में जीत दिलाई थी. अब वो तीनों ही फॉर्मेट में टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं.