IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच के दौरान बीच मैदान में भिड़े Mohammed Siraj और James Anderson, जमकर हुई कहासुनी, देखें वीडियो
बता दें कि जब मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे तब टीम इंडिया का स्कोर 245/9 था. उन्होंने बुमराह के साथ मिलकर 33 रन की अहम साझेदारी की और भारत को 95 रन की बढ़त दिलाई. इस दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद सिराज को कुछ कहा जिसके बाद सिराज ने एंडरसन को पलटकर जवाब दिया.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच नॉटिंघम टेस्ट (Nottingham Test) के तीसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक हो गई. शुक्रवार को दूसरे सेशन के दौरान जब इंग्लैंड के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आउट नहीं हो पा रहे थे तब जेम्स एंडरसन (James Anderson) अपना आपा खो बैठे और वह सिराज से उलझ पड़े. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 278 रन जबकि इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 25 रन बनाए. SL vs IND: Yuzvendra Chahal से काफी नाराज हैं Bhuvneshwar Kumar, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो
बता दें कि जब मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे तब टीम इंडिया का स्कोर 245/9 था. उन्होंने बुमराह के साथ मिलकर 33 रन की अहम साझेदारी की और भारत को 95 रन की बढ़त दिलाई. इस दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद सिराज को कुछ कहा जिसके बाद सिराज ने एंडरसन को पलटकर जवाब दिया. हालांकि मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ा और एंडरसन वापस फील्डिंग करने चले गए. लेकिन ये पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया.
इस नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए जिसमें केएल राहुल, पुजारा, कोहली और शार्दुल शामिल रहे. भारत की तरफ से पहली पारी में राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की और 84 रन बनाए.
राहुल के अलावा जडेजा ने भी 86 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए. इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी की. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रॉबिन्सन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 25 रन बनाये हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में 183 रन बनाये थे और भारत अब भी उससे 70 रन आगे है.